500 और 2000 के बाद अब बाजार में आएगा 100 रुपए का नया नोट
नोटबंदी के बाद लगातार कोई ना कोई फैसले लिए जा रहे हैं! 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बदल जाने के बाद इंडियन रिजर्व बैंक "आरबीआई" जल्द ही 100 रुपए के नए नोट लाएगी .
आरबीआई के बयान में कहा गया था कि जल्द ही बाज़ार में 100 रुपए के नए नोट मिलेंगे. बयान में ये भी कहा गया है कि पुराने नोट वर्तमान की तरह चलते रहेंगे.
आरबीआई के अनुसार 100 रुपए का नया नोट महात्मा गांधी 2005 सीरीज के तहत नए रूप में लाए जा सकते है !. उन नोटों पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे, साथ ही इस्पर मुद्रण का वर्ष 2016 भी दर्ज होगा!
यह दिखने में पुराने नोटों जैसा ही होगा, नंबर की सीरिज, ब्लीड लाइन, नंबर पैनल, पहचान करने के निशान को बड़ा किया जाएगा ...
शीर्ष बैंक ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि ये नोट कितनी संख्या में और कब जारी किए जाएंगे.
-500 और 2000 के बाद अब बाजार में आएगा 100 रुपए का नया नोट-
No comments:
Post a Comment