नई करंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, 90 करोड़ कैश, 100 किलो सोना देख अफसर भौचक!
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से नई करंसी की खेप बरामद होने की सबसे बड़ी घटना सामने आई । चेन्नई में आयकर विभाग ने आठ जगहों पर छापा मारा। आयकर विभाग टीम ने इस छापेमारी में टीम ने कुल 90 करोड़ बरामद किए। इसमें से 70 करोड़ करंसी निकली ।
खबर मिली है कि इसमें 10 करोड़ रुपये 2000 के नोट के हैं। यहां से 100 किलो सोना भी बरामद किया गया है । इसकी कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपये बताई गयी है। 70 किलो सोना एक होटल के कमरे से भी पाया गया।
No comments:
Post a Comment