• Breaking News

    ईडी ने मायावती के भाई के खाते में 1.43 करोड़, बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा कराए जाने का पता लगाया

    ईडी ने मायावती के भाई के खाते में 1.43 करोड़, बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा कराए जाने का पता लगाया


    ईडी ने मायावती के भाई के खाते में 1.43 करोड़, बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा कराए जाने का पता लगाया


    नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने बसपा से संबंधित एक खाते में 104 करोड़ रुपये और पार्टी प्रमुख मायावाती के भाई आनंद के खाते में 1.43 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जमा कराए जाने का पता लगाया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने बैंकों में संदिग्ध और भारी रकम राशि जमाए जाने की जांच और सर्वेक्षण अभियान के तहत सोमवार को यूनियन बैंक की करोल बाग शाखा का दौरा किया और पाया कि नोटबंदी के बाद इन दो खातों में बड़े पैमाने पर रकम जमा कराई गई।


    इस पर बसपा का जवाब हासिल करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया।

    प्रवर्तन निदेशालय ने यूनियन बैंक की इसी शाखा में एक और खाते के बारे में पता लगाया जिसका ताल्लुक मायावाती के भाई आनंद से है। इस खाते में 1.43 करोड़ रुपये की राशि मिले है। नोटबंदी के बाद 18.98 लाख रुपये पुराने नोटों में जमा कराए गए। एजेंसी ने बैंक से इन दोनों खातों के बारे में पूरा ब्यौरा मांगा है। समझा जा रहा है कि एजेंसी आयकर विभाग को इस बारे में लिखेगी जिसे राजनीतिक दलों को मिले चंदे और अनुदान की वैधानिकता की जांच का अधिकार हासिल है।
    ईडी ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज और खाते खोलने के लिए दस्तेमाल किए गए केवाईसी दस्तावेज भी मांगे हैं।

    माना जा रहा है कि आनंद के खातों के संदर्भ में एजेंसी जल्द ही आनंद को नोटिस जारी करेगी और कर चोरी विरोधी कानून के तहत जांच के लिए आयकर अधिकारियों से भी कहेगी।
    ईडी नोटबंदी के बाद हुए हवाला और धनशोधन के मामलों की जांच के लिए 50 से अधिक शाखाओं में पड़ताल कर रही है।

    Credit: ZeeNews

    No comments:

    Post a Comment

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *