30 दिसंबर के बाद बेनामी संपत्ति नहीं इन लोगों पर हमला बोलेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली (26 दिसंबर): 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट बदलने के बाद मोदी सरकार बेनामी संपत्ति नहीं बल्कि गलत तरीके से पैसा कमाने वाले और काला धन रखने वाले बरबाद हो जाएंगे।
8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से सरकार हर बैंक अकाउंट और लॉकर पर नजर रख रही है।
- इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने नोटबंदी के बाद संदिग्ध ट्रांजेक्शन वाले अकाउंट होल्डर्स और लॉकर होल्डर्स की लिस्ट तैयार कर ली है।- बड़े पैमाने पर ऐसे लोगों को नोटिस भेज कर संदिग्ध ट्रांजेक्शन के बारे में जवाब मांगा है।
- 30 दिसंबर के बाद इनकम टैक्स विभाग और रेड और नोटिस भेजने की कार्रवाई को और तेज करेगी।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास बहुत बड़ा तंत्र है और काला धन रखने वाले पकड़े जाएंगे।
- सरकार को अभी तक 3,000 करोड़ रुपए से अधिक के काले धन का पता चला है।
- सभी बैंकों से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा वाले अकाउंट का ब्यौरा मांगा गया है।
- नोटबंदी के बाद 2.5 लाख रुपए तक जमा कराने वाले से भी इनकम टैक्स नोटिस जारी कर पूछताछ कर सकती है।
No comments:
Post a Comment