• Breaking News

    विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट में बनाया दोहरा शतक

    सोलोमन द्वीप के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की लहरें उठने की आशंका

    सोलोमन द्वीप के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप


    सिडनी: सोलोमन द्वीप के पास गुरुवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी. शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 8.8 बताई गई थी.

    अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप से कुछ लोगों के हताहत होने और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र का कहना है कि सोलोमन, वानुआतु, पापुआ न्यू गिनी, नोरू, न्यू सेलेडोनिया, तुवालू और कोसरी के कुछ तटवर्ती क्षेत्र अगले तीन घंटे में प्रभावित हो सकते हैं.

    पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने यह भी कहा, "प्राधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हवाई में सुनामी आने की आशंका है या नहीं. साथ ही यह भी कहा कि हवाई मानक समय के अनुसार लगभग शुक्रवार को लगभग 2:56 बजे सुनामी लहर उठने की संभावना है. जब तक खतरा नहीं टल जाता है, तब तक केंद्र लगातार घंटे दर घंटे के आधार पर संदेश भेजता रहेगा.

    स्थानीय समयानुसार भूकंप सुबह चार बजकर अठतीस मिनट पर आया है. इसका अधिकेन्द्र सोलोमन द्वीप में प्रांतीय राजधानी किराकिरा से करीब 68 किलोमीटर पश्चिम में 48 किलोमीटर की गहराई में था.
    (इनपुट भाषा से भी)



    (इस खबर को हिंदी न्यूज़ ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

    No comments:

    Post a Comment

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *