• Breaking News

    जेटली ने किए बड़े ऐलान, डिजिटल पेमेंट करने पर टोल टैक्स में 10% की छूट, पेट्रोल-डीजल भी मिलेगा सस्ता

    जेटली ने किए बड़े ऐलान डिजिटल पेमेंट करने पर टोल टैक्स में 10% तक की छूट, पेट्रोल और डीजल भी मिलेगा सस्ता

    जेटली ने किए बड़े ऐलान
    देश में कैशलेस सिस्टम और डिजिटल पेमेंट व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जेटली ने की  कई प्रमुख घोषणाएं की हैं. डिजिटल पेमेंट करने वालों को पेट्रोल और डीजल की कीमतो में 0.75 प्रतिशत   छूट दी जाएगी , रेलवे टिकट प्रीमियम,, टोल प्लाजा,बीमा   रेलवे सुविधाओं एव कई जगहों पर डिजिटल पेमेंट करने पर छूट की घोषणा की गई . वित्त मंत्री ने बताया कि अब पेट्रोल-डीजल की 40 फीसदी खरीद कैशलेस तरीके से हो जाएगी . सरकार अर्थव्यवस्था में कैश का फ्लो कम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
    सरकार की अहम घोषणाए
    सरकार द्वारा लिए गए निर्णय निम् है
    1. हर 10 हज़ार से अधिक जनसँख्या  वाले गांव में दो पी ओ एस लगाए जाएगे,
    इसमें करीब एक लाख गांवों का चयन किया जाएगा.
    2. ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्वाइप मशीन एवं माइक्रो एटीएम को
    बढ़ावा दिया,
    2. देश  4.32 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए जाते हैं, इन सभी पर  नाबार्ड द्वारा रुपे
    कार्ड दिया जाएगा.
    3. शहरी क्षेत्र में मंथली सीजनल टिकट डिजिटल तरीके से लेने वालों को 0.5 प्रतिशत  का
     डिस्काउंट दिया जाएगा.इसको मुंबई में सबसे पहले लागु किया जाना है !
    4 .ऑनलाइन रेलवे टिकट लेने वालों व्यक्ति  को 10 लाख रुपये तक  का अलग से एक्सीडेंटल बीमा
    दिया जाएगा.
    5. रेलवे की कैटरिंग, रिटायरिंग रूम्स जैसी सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने वाले को 5 प्रतिशत 
    की छूट दी जाएगी
    6. देशभर के सभी टोलप्लाजा पर डिजिटल पेमेंट से  आरएफआइडी एवं फास्टैग कार्ड लेने पर 10
    प्रतिशत  की छूट दी जाए.
    7. सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर और प्रीमियम देने पर
    जनरल इंश्योरेंस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, अर्थात  लाइफ इंश्योरेंस पर 8 प्रतिशत की छूट
    मिलेगी.
    8.केंद्रीय विभाग एवं  पीएसयू सुनिश्चित करेंगे कि ट्रांजैक्शन फीस और एमटीआर चार्जेज का बोझ ना पड़े.

    9. पीएसयू बैंक यह कन्फर्म  करेंगे पीओएस टर्मिनल माइक्रो, एटीएम,  और मोबाइल पीओएस का किराया 100 रुपये से ज्यादा  ना  हो.
    10. 2000 रुपये तक  के सभी डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर सर्विस टैक्स लागू नहीं होगा

    No comments:

    Post a Comment

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *